रतलाम। ट्रेन संख्या 04273/04274 (वास्तविक गाड़ी संख्या 22467/22468) वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन रतलाम व उज्जैन स्टेशन पर ठहरेगी। रतलाम में यह ट्रेन शुक्रवार को आएगी।
जानकारी देते रेलवे पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते गाड़ी वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस 21 जुलाई से चलेगी। बुधवार को दोपहर 03.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर 7.10 बजे पहुंचेगी। वहां से 7.15 बजे चलकर रतलाम स्टेशन 8.45 बजे पहुंचेगी। वहां से 8.55 बजे चलकर गंतव्य स्टेशन गांधीनगर कैपिटल अगले दिन गुरूवार को दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी।