रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर में यातायात विभाग की अनदेखी के चलते शनिवार सुबह लोडिंग वाहन ने 12 वर्षीय मुबेशरा पिता मोहम्मद कुरैशी निवासी कुरैशी मंडी को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-41 जीए-2370 ने मदरसे पढऩे जा रही मुबेशरा को चपेट में लेने के बाद करीब 35 फीट तक घसीटा। बालिका को बचाने के प्रयास में 45 वर्षीय भूरा पिता अब्दुल लतीफ कुरैशी निवासी कुरैशी मंडी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना के दौरान क्षेत्र में आक्रोश पनप गया और रहवासियों ने जानलेवा पिकअप वाहन में तोडफ़ोड़ कर लापरवाह चालक की पिटाई कर दी।
माणकचौक थाने के उपनिरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे मुबेशरा कुरैशी मदरसे पढऩे जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-41 जीए-2370 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बालिका को चपेट में लेने के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और बालिका को कुछ दूरी तक घसीटता ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा देखकर लोगों की चीख निकल गई। बालिका को बचाने के लिए राहगीर भूरा पिता अब्दुल लतीफ ने कोशिश की लेकिन वह भी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद रिहायशी क्षेत्र में लोडिंग वाहनों की आवाजाही को लेकर रहवासियों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने पिकअप चालक के साथ मारपीट करते हुए वाहन में तोडफोड शुरू कर दी। एहतियात बतौर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। जिला अस्पताल में बालिका के शव का पोस्टमार्टम पश्चात परिजन को सौंपा गया। इस दौरान काफी गमगीन माहौल देखने को मिला।