14 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

चोर गिरोह के मास्टरमाइंड से 2 मोटरसाइकिल और जब्त, रिमांड खत्म होने पर भेजा जेल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
20 लाख रुपए की चोरी 30 मोटरसाइकिल जब्त करने के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड शुभम पिता लालसिंह डामोर (25) निवासी धनजी का टापरा (थाना शिवगढ़) से रिमांड अवधी में पुलिस ने 2 और मोटरसाइकिल जब्त की है। स्टेशन रोड पुलिस ने मुख्यआरोपी शुभम से अभी तक कुल 21 लाख रुपए की चोरी की 32 मोटरसाइकिल बरामद की। रिमांड खत्म होने पर आरोपी शुभम को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश जारी करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस को अभी गिरोह में शामिल शेष तीन फरार आरोपियों की तलाश है।

IMG 20211121 WA0214 1
मुख्यआरोपी शुभम डामोर।

टीआई किशोर पाटनवाला एवं जांचकर्ता एएसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुभम पिता लालसिंह डामोर (25) निवासी धनजी का टापरा (थाना शिवगढ़) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आरोपी शुभम डामोर घिसी हुई चाबी से लावारिश खड़ी मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। मास्टरमाइंड शुभम ने बताया कि वह चोरी के बाद मोटरसाइकिल गिरोह में शामिल अन्य आरोपी मीठिया निवासी भूतपाड़ा थाना बाजना, गोविंद निवासी राजापुरा माताजी एवं रावजी निवासी राजापुरा माताजी को बेचने के अलावा उसके खेतों में छिपाकर रखता था। स्टेशन रोड पुलिस को इस मामले में अभी फरार चल रहे शेष आरोपी मीठिया, गोविंद और रावजी की तलाश है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network