अब कनेरी में स्कूल की बाउंड्रीवॉल से टिका मिला युवक का शव, पुलिस को अवैध संबंधों की आशंका
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। केलकच्छ रोड पर मंगलवार को पुलिया के पाइप में शव मिला था, इसकी जांच चल ही रही है। । वहीं बुधवार सुबह कनेरी में एक और शव मिल गया। मृतक की पहचान जैतपाड़ा के भरत (30) पिता मोहन भाभर के रूप में हुई है। शव को स्कूल की बाउंड्रीवॉल के सहारे ऐसे रखा गया था जैसे वह सो रहा हो। मृतक के सिर में पत्थर और डंडे से मारने के निशान पाए गए हैं। पुलिस इस मामले में भी अवैध संबंधों के एंगल पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों ने सुबह 11 बजे शव देखा और पुलिस को सूचना दी थी। इधर केलकच्छ रोड पर मंगलवार को पुलिया के नीचे पाइप में पत्थरों को बीच देवीपाड़ा के देशीलाल कटाय (45) का शव मिला था। इसकी जांच भी अवैध संबंधों के एंगल पर की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं।

मृतक भरत के पिता मोहन ने बताया कि वह ड्राइवरी करता था और मंगलवार की शाम 6 बजे मां दुर्गाबाई को गाड़ी पर जाने का कहकर घर से निकला था। फिर वह नहीं लौटा। भरत की पीठ पर मारपीट के निशान थे। ऐसा लग रहा था जैसे भरत के कपड़े खोलकर उसके साथ मारपीट की गई हो और फिर कपड़े वापस पहनाए गए हो। उसके पेंट की चेन भी खुली हुई थी। स्कूल खुलने पर लोगों ने देखा लेकिन पहले समझे कि कोई सो रहा है। किसी ने गांव के चौकीदार को सूचना दी, जिसने आकर चेक किया और फिर पुलिस को कॉल किया। मृतक की पत्नी सपना है और 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि अवैध संबंध के चलते हत्या के एंगल पर जांच की जा रही है। दीनदयाल नगर थाने की टीम मामले में छानबीन कर रही है।
मोबाइल पर मिली थी मारपीट की सूचना
मृतक के पिता मोहन और भाई बलराम ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे भाई जितेंद्र के मोबाइल पर गांव के राजेश भाभर का कॉल आया था कि तितरी में कॉटेज के पास भरत के साथ मारपीट हो रही है। उसे वहां बांध रखा है, जाकर छुड़ा लाओ। हमने पहले उसकी बात पर विश्वास नहीं किया। फिर हम सुबह 10 बजे तितरी के उस कॉटेज पर भी पहुंचे तो वहां से पता चला कि उसके साथ यहां 5-6 लोगों ने मिलकर मारपीट की है। फिर हम बिलपांक थाने रिपोर्ट लिखवाने जा रहे थे तो रास्ते में पता चला कि कनेरी में किसी का एक्सीडेंट हो गया है। हम वहां पहुंचे तो स्कूल परिसर में भरत का शव मिला। राजेश से बात की तो उसने बताया कि मुझे मंगलवार रात 3.30 बजे जैतपाड़ा के राहुल भाभर ने कॉल किया था कि तितरी में उसके साथ मारपीट हो रही है। राहुल से बात की तो उसने बताया कि मुझे कुआंझागर के एक व्यक्ति ने कॉल कर जानकारी दी थी। परिवार ने बताया कि हमें कुआंझागर के उसी व्यक्ति पर शामिल होने की आशंका है।