– गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में पांच दिन पूर्व फाइव एलिमेंट बार में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश सौरभ बरगुंडा सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों को स्टेशन रोड थाने से जुलूस निकालकर कोर्ट ले जाया गया। तीनों आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड मांगा। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए।
बता दें कि वारदात गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। बायपास स्थित बार में सौरभ बरगुंडा नाम के एक बदमाश ने पसंद का गाना नहीं गाने से नाराज होकर जमकर उत्पात मचाया और बार कर्मचारी को चाकू मार दिया था। चाकूबाजी में घायल हुए कर्मचारी शैलेंद्र सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की शिकायत मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बदमाश सौरभ बरगुंडा, युवराज सेंगर, देव सिसोदिया, आदर्श पुलवर अन्य के विरुद्ध प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। वारदात की रात मौके से फरार आरोपी युवराज गिरफ्तार हो चुका था, जबकि मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा, देव सिसोदिया सहित आदर्श पुलवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर पुलिस रतलाम लेकर पहुंची।
क्या कहते मामले में जिम्मेदार
जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी सौरभ सहित देव और आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से मामले में पूछताछ के लिए रिमांड मिला है। – किशोर पाटनवाला, टीआई – स्टेशन रोड थाना रतलाम (मध्यप्रदेश)