रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में सीजन की पहली मूसलधार बारिश ने सभी को भींगो दिया। रविवार सुबह से शहर सहित अंचल में शुरू हुए तेज बारिश के दौर ने हालात ऐसे बनाए कु सुबह 11 बजे धोलावड जलाशय के 6 गेट खोलना पड़े। यहाँ पर आसपास के ग्रामीण की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। सोशल मीडिया पर धोलावड जलाशय के गेट खुलने के बाद वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार जलाशय के अभी 6 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अभी तेज बारिश का दौर बना रहेगा, जिससे शाम से पहले सभी 8 गेट खोले जा सकते हैं।