रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र स्थित बाजना हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने जोश और जज्बे के साथ शालेय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा की टीम में मुकाम बनाया है। खास बात यह है कि बाजना शासकीय हाई स्कूल के 6 होनहार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सभी खिलाड़ी रीवा में 20 नवंबर से आयोजित होने वाली स्पर्धा में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन करेंगे।
बाजना स्कूल के प्राचार्य आरके जैन ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि विद्यालय के होनहार खिलाड़ी अनिल खराड़ी, रामलाल कटारा, अरविंद भगोरा, मनीष डोडियार, ईश्वर डामर, महेश वसुनिया ने हाल ही में सीधी में आयोजित स्पर्धा में हिस्सा लेकर शालेय राज्य स्तरीय स्पर्धा की टीम में स्थान प्राप्त किया। 20 से 23 नवंबर तक रीवा में होने वाली शालेय राज्य कबड्डी स्पर्धा में सभी खिलाड़ी हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। होनहार खिलाडिय़ों के चयन पर जिला क्रीडा प्रभारी अजयसिंह बैस, कोच महेंद्र देवड़ा, मोतीलाल डोडियार, संतोष भाभर, शरद जोशी, मनोज यादव, प्रकाश नारायण भाटी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।