21.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

शुक्र है हादसा टला : अशोकनगर में धराशायी हुआ 70 फीट लंबा पेड़, कार क्षतिग्रस्त, बारिश से रास्ता था सुनसान

रतलाम, वंदेमातम् न्यूज।
रतलाम के अशोकनगर क्षेत्र में सोमवार को एक 70 फीट लंबा पेड़ भरभराकर धराशायी हो गया। शुक्र है कि बारिश के दौरान रास्ता सुनसान था और बच्चे घरों के अंदर थे। हालांकि पेड़ के धराशायी होने से एक कार जरूर क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक पेड़ के गिरने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और रहवासियों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।


सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तेज बारिश के दौर के बीच मुख्यमार्ग के सडक़ किनारे का पुराना पेड़ अचानक गिर गया। स्थानीय रहवासी शाहीद हुसैन ने बताया कि काफी दिनों से पुराना पेड़ झुक रहा था जिसके धराशायी होने पर अनहोनी को लेकर नगर निगम को सूचित किया जा चुका था, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार को पेड़ गिरने के दौरान बारिश के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। मार्ग किनारे पुराने पेड़ के नीचे बच्चे खेलते हैं और राहगीर भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं। बारिश के दौरान मार्ग सुनसान होने से और बच्चों के घरों के अंदर होने पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रहवासियों ने पेड़ के नीचे दबी कार को बाहर निकालने का प्रयास भी किया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर गिरे पेड़ को उठवाकर सडक़ किनारे रखा गया।

IMG 20220808 WA0041
धराशायी हुआ पेड़
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network