रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्यूषण पर्व पर रतलाम दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य गेंदालाल महेंद्र कुमार मोठीया परिवार एवं माणक लाल दिलीप कुमार मोठीया परिवार द्वारा शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में 80 सदस्य दल शामिल है। 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व मे सभी के द्वारा तप – आराधना श्री सम्मेद शिखरजी में ही की जावेगी।
रतलाम दिगंबर जैन समाज से पहली बार पर्यूषण पर्व पर इतना बड़ा दल अपनी 10 लक्षण पर्व की आराधना वही संपन्न करेगा। इस अवसर पर परिवार के प्रमुख चंद्र प्रकाश मोठिया, दिलीप कुमार मोठिया एवं युवा संघ प्रमुख मुकेश मोठीया एवं रवि मोठीया का बहुमान समाज सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ हीरालाल पाटोदी, जम्बू कुमार पाटोदी, उद्योगपति सुशील अजमेरा, स्वतंत्र पाटनी, वरिष्ठ अधिवक्ता कमल पाटनी, पंकज बिलाला के साथ ही समाज के उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, सचिव जिनेंद्र जैन, सहसचिव राजेश विनायका, संजय गोधा, जयंत जैन के साथ ही तत्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा शीला पाटनी, माला अजमेरा, दीपा चूड़ीवाला आदि उपस्थित रहे।