सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वच्छ सैलाना, सुंदर सैलाना के बाद अब सुरक्षित सैलाना की कवायद शुरू हो गई है। नगर के चप्पे चप्पे अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। पहले चरण में मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे वही दूसरे चरण के लिए नगर की प्रमुख गलियों को शामिल किया है। कंट्रोल रूम पुलिस थाना सैलाना पर स्थापित होगा और आपराधिक गतिविधि संचालित करने वाले बदमाशों, मोटरसायकिल चोर एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रख सकेगी।
सुरक्षित सैलाना बनाने की कवायद में विधायक हर्षविजय गेहलोत ने दीनदयाल मार्केट के सामने भूमिपूजन किया। पांच लाख रुपए की विधायक निधि से करीब 40 एचडी कैमरे 24 घंटे नगर की सुरक्षा में लगेंगे। सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने उद्बोधन में कहा की क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासी नगर में खरीददारी करने आते है किंतु आए दिन इनके साथ लूट या चोरी की वारदात घटित हो जाती, जिससे निपटने के लिए ये कैमरे मिल का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, पार्षद जगदीश पाटीदार, कृष्णा चंदेल, राधा बाई काग, पुष्पा राठौड़, मंगलेश कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश पाटीदार, संजय मांडोत, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप राठौर, पूर्व नप उपाध्यक्ष रामप्रसाद चंदेल, महेंद्र शुक्ल आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।