– आखिर सैलानावासी किसकी लापरवाही से हो रहे थे परेशान, पढ़े विस्तृत खबर
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर में जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा सैलाना के रहवासी पिछले तीन माह से भुगत रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों पर शुक्रवार को नगर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की) एक्शन मोड में नजर आए। नगर में वितरित हो रहे मटमैले जल वितरण को लेकर सीएमओ अनिल जोशी को खरी खरी सुनाई। इसके बाद अचानक फिल्टर प्लांट पर पहुंच व्यवस्था देख आग बबूला होते हुए जल विभाग प्रभारी धीरजसिंह रावत और फिल्टर प्लांट प्रभारी धन्नालाल गरवाल पर बरसे। अध्यक्ष शुक्ला ने सीएमओ जोशी को लापरवाह प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा में बताया कि रहवासियों की शिकायत के बाद व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए जा रहे थे। फिल्टर प्लांट पहुंच गंदगी देख स्पष्ट हो गया था कि पूर्व में दिए निर्देश के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। मौके पर फिल्टर प्लांट की सफाई एवं स्वच्छ पानी वितरण करने के उपयोग आने वाली सामग्री एलम (फिटकरी) और क्लोरीन को पर्याप्त मात्रा में डाल कर स्वच्छ पानी सप्लाई करने की योजना को मूर्तरूप दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला का दावा है कि अब नगर में निरंतर स्वच्छ जल का वितरण होगा।
पार्षद की शिकायत पर नहीं थे गंभीर
नगर में ग्रीष्मकाल से लगातार मटमैला पानी सप्लाई हो रहा था। इसको लेकर आम नागरिक सहित भाजपा पार्षद मुकेश पटेल लगातार जिम्मेदारों को अवगत कराते आ रहे थे। किंतु जिम्मेदारों ने इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए कोई रुचि नही दिखाई थी। सीएमओ जोशी ने बताया लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं।