– रंगदारी और हफ्ता वसूली में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का निकाला रात में जुलूस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में रंगदारी और खौफ पैदा करने के लिए बदमाशों ने राहगीरों से रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके साथ ही बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए सड़क पर ही पुशअप लगाए और बीच सड़क पर पेशाब भी किया। बदमाशों की करतूत के वीडियो सहित पीड़ित युवक की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला गया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि फरियादी राज सोलंकी निवासी वरदान नगर गुरुवार रात घर जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने गांधी नगर में उसे रोक पैसों की मांग करते हुए गाली-गलोच की। जब फरियादी ने पैसे नहीं दिए तो उसके साथ तीन से चार बदमाशों ने रंगदारी दिखाते हुए जमकर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुऐ दौड़ा-दौड़ा का पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बदमाशों ने अपनी रंगदारी दिखाने के लिए बीच सड़क पर पेशाब भी किया और पुशअप भी लगाएं। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है । इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बदमाश आयुष खोड़े ओर हितेश कुमार को गिरफ्तार किया है। शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस आज न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी।