– जयस नेता कमलेश्वर के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने का टीआई भुगत चुका खामियाजा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से सुर्खियां बंटोरने वाले जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई को धमकाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने छह माह पूर्व कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर दहशत के चलते गांव छोड़कर चली गई थी। दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने धमकाने और राजीनामा करने का दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज कराया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शून्य पर कायमी कर प्रकरण को सरवन थाना स्थानांतरित किया है।
बता दें कि आदिवासी संगठन नेता कमलेश्वर डोडियार पर कुछ माह पूर्व 29 वर्षीय पीड़िता ने शादी का झांसा देकर साथ चार वर्ष तक शोषण करने का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोप है कि कमलेश्वर ने शादी का वादा कर 4 वर्षों तक दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी जयस नेता कमलेश्वर फरार हो गया था। तत्कालीन एसपी अभिषेक तिवारी ने फरार कमलेश्वर पर इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की थी। गिरफ्तार के बाद कमलेश्वर जमानत पर जेल से रिहा हो गया था। इसके बाद उसने पीड़िता से शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उसके भाई को धमकाया है।
सुनवाई नहीं करने पर हटाया था टीआई को
पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय पीडीता ने तत्कालीन एसपी तिवारी से इस मामले की शिकायत की थी। सरवन थाने पर पीड़िता की सुनवाई नहीं करने पर एसपी तिवारी ने टीआई अशोक निनामा को निलंबित कर लाइन अटैच की कार्रवाई भी की थी। शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाने पर कमलेश्वर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया की कमलेश्वर ने दिसम्बर 2018 से जुलाई 2022 के बीच उसके साथ कई बार शारिरीक सम्बन्ध बनाए। इसी दौरान युवती के परिजनों ने युवती की शादी किसी अन्य स्थान पर करने का प्रयास किया। यह जानकारी मिलने पर कमलेश्वर ने युवती के परिजनों के पास अपने रिश्ते की बात चलाई। इस पर युवती के परिजनों ने कमलेश्वर से सगाई करना तय भी किया था,लेकिन इसी बीच कमलेश्वर ने युवती के फोटो वायरल कर दिए। कमलेश्वर ने पीडीता से विवाह करने से इंकार कर दिया और युवती को जानसे मारने की धमकिया भी दी।