तीन सोमवार शेष, प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार निकाल रहा महाकाल तीर्थ की निशुल्क यात्रा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
तीर्थ पर जाने से तन, मन, धन का शुद्धिकरण होता है। जिस भी तीर्थ की हम यात्रा करते हैं वहां के जल और रज को अपने माथे पर लगाने से मन पवित्र होता है, हमारी बुद्धि एवं विचारों में सकारात्मकता का भाव आता है। बाबा महाकाल के सानिध्य में ऋषि मुनियों, साधु संतों ने सालों साल तपस्या कर सनातन धर्म, संस्कृति, परंपरा को कायम कर रखा है। इसी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का साहसिक कार्य प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार कर रहा है। बाबा महाकाल ने सारी व्यवस्था कर आपके बीच प्रकाश प्रभु राठौड़ को अपना बनाकर भेजा है जो कि आप सभी को बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा निशुल्क करा रहे हैं।
उक्त विचार रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा निकाली जा रही उज्जैन महाकाल तीर्थ की पांचवी यात्रा के शुभारंभ पर सुश्री परमेश्वरी जी दीदी मोडासा (गुजरात) ने काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर में व्यक्त किए। सुश्री परमेश्वरी जी दीदी का स्वागत राठौड़ परिवार के सदस्यों के अलावा अखिल भारतीय रामायण मेला संयोजक राजेश दवे, समाजसेवी अनिल झालानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष फैय्याज मंसूरी, मांगीलाल जैन, राठौड़ समाज अध्यक्ष कैलाश जमादार, राजेंद्र राठौड़, राजपूत समाज के राजेंद्रसिंह गोयल, बसंत पंड्या आदि ने किया। बाबा महाकाल की शहरवासियों को निशुल्क यात्रा कराने पर राठौड़ परिवार के मुखिया प्रकाश प्रभु राठौड़ का सम्मान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कटारिया व अन्य पदाधिकारियों एवं राजपूत महिला मंडल की सीमा देवड़ा, जया कुंवर गोयल, पुष्पा चौहान, कृष्णा तंवर, पूर्णिमा चौहान, किरण गोयल, दामिनी सिसोदिया, ऊषा पंवार, वर्षा चावड़ा आदि ने किया। यात्रा के शुभारंभ के पूर्व 108 पवित्र स्थानों के जल कलश की पूजा की गई। बस की पूजा कर सुश्री परमेश्वरी जी दीदी ने ध्वजा लहराते हुए यात्रा को प्रारंभ कराया। सभी भक्तजन पीले वस्त्रों में यात्रा में शामिल हुए।
हर-हर महादेव का उद्घोष
बाबा महाकाल की जय, हर-हर महादेव, सनातन धर्म की जय के उद्घोष के साथ श्रद्धालू बसों में सवार हुए। यात्रा में सबसे आगे डीजे पर भगवान भोलेनाथ के भजन चल रहे थे तो पीछे वाहन पर भगवान भोलेनाथ की विशालकाय मूर्ति के साथ राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ एवं नानालाल राठौड़ सवार थे। इनके पीछे चार पहिया वाहन एवं बसों में सवार श्रद्धालू शामिल थे। बसों में सभी श्रद्धालू हर-हर महादेव का उद्घोष कर भजन किर्तन कर रहे थे। जगह-जगह यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर सिविक सेंटर से लोकेंद्र टॉकीज, गायत्री टॉकीज, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, गुजरात स्वीट्स, जवाहर मुख्य रोड, अंबे माता मंदिर जवाहर नगर, गांधी नगर चौराहा, रेलवे कॉलोनी, रेलवे हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल एरिया, रेलवे फाटक, पहलवान बाबा की दरगाह, प्रताप नगर बायपास, प्रताप नगर ओवरब्रिज, कृषि उपज मंडी, सालाखेड़ी नगर सीमा से होते उज्जैन की ओर प्रस्थान किया।
तीन सोमवार शेष
सावन एवं अधिक मास के पुण्य माह के सभी सोमवार को बाबा महाकाल तीर्थ की निशुल्क यात्रा प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा कराई जा रही है। यात्रा के तीन सोमवार शेष है। यात्रा 14, 21 एवं 28 अगस्त को निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल होने के लिए शहरवासियों को पहले अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन 100, शास्त्री नगर कार्यालय पर निशुल्क किया जा रहा है। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया है।