– लड़की की आईडी से टिप्पणी करने का आ रहा मामला सामने
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीती रात मुस्लिम समाज ने दीनदयाल नगर थाने की हाट की चौकी का घेराव किया। शुरुआत में आरोपी के खिलाफ एफआईआर और बाद में गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। करीब पौने दो घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर की कॉपी समाज के लोगों को सौंपी। इसके बाद समाज के लोगों ने माइक पर एफआईआर पढ़कर सुनाई, तब मामला शांत हुआ। इस दौरान विवादित नारेबाजी भी हुई।
बुधवार रात इस्लाम को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए । आक्रोशित समाज जनों ने बड़ी संख्या में हाट की पुलिस चौकी पर पहुंचकर घेराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने चौकी परिसर में सर तन से जुदा के विवादित नारे भी लगाए। पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों की मांग है कि इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने की सूचना पर एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौके पर गए और प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर शांत करवाने में जुटे रहे।
गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’
बता दें किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस्लाम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर कुछ लोग हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। पुलिस चौकी घेरने की सूचना मिलने पर शहर के अन्य स्थानों से भी पुलिस हाट रोड पहुंची।