रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
श्री सांवरिया सेठ भक्त मंडल सेवा समिति बांगरोद द्वारा सांवरिया जी तक प्रथम पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय यह यात्रा 12 अगस्त से 18 अगस्त तक होगी। यात्रा 12 अगस्त की प्रातः 8 बजे बांगरोद स्थित खाटू श्याम मंदिर से प्रारम्भ होगी। यात्रा पूर्णरूप से निशुल्क रहेगी।
यात्रा में चाय, स्वल्पाहार, भोजन व आवास सारी सुविधा आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। पदयात्रा में एक सुसज्जित रथ पर भगवान श्री कृष्ण विराजित रहेंगे। यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है। अभी तक लगभग 70 भक्तों ने अपना पंजीयन कराया है। 30 किमी प्रतिदिन यात्रा चलेगी। पांच स्थान पर रात्रि विश्राम रहेगा। यात्रा प्रातः 5 बजे से प्रारम्भ होगी।
इन स्थानों पर रहेगा विश्राम
रात्रि विश्राम जावरा, दलोदा, पिपलियामंडी, नीमच होकर सांवरिया जी में प्रवेश करेगी। यात्रा समिति के महेश मालवीय, राजेश धाकड, प्रकाश धाकड, तेजराम मुकाती, राहुल पाटीदार, संजय पाटीदार, दिलीप पाटीदार आदि ने धर्मप्रेमी जनता से शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।