– पर्यावरण को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास, बच्चों में नजर आया उत्साह
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्कूल की यूनिफॉर्म में छोटे-छोटे बच्चों के समूह गड्ढों में पौधे रौप पर्यावरण को बढ़ावा देते नजर आए, वहीं उन्हें सहजने का संकल्प भी लिया। चार घंटे के भीतर एटलेन-वे पर पांच हजार पौधे रोंपने के बाद बच्चों में देश प्रेम का उत्साह भी देखने को मिला। गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की प्राचार्य और स्टॉफ के साथ तिरंगा रैली निकाल देशभक्ति के नारे लगाए।
यह नजारा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य सुनीता राठौर ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा एटलेन-वे पर पौधारोपण किया गया। दोनों कक्षाओं के 200 से अधिक छात्रों एवं स्टाफ द्वारा चार घंटे के भीतर पांच हजार पौधे रोंपने का रिकॉर्ड बनाया। पौधारोपण के पश्चात छात्रों एवं स्टाफ द्वारा तिरंगा रैली भी निकाली। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्टाफ के अलावा एलएनटी कंपनी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। दोनों आयोजन में विशेष रूप से प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रविंद्र गुप्ता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार सचन मौजूद थे।