– रिमांड के दौरान आरोपी पति ने पिस्टल उज्जैन जिले से खरीदना बताई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में चरित्र शंका में पति द्वारा पत्नी को गोली मारने के पांच दिन बाद भी पिस्टल बेचने वाले आरोपी को पुलिस खोज नहीं सकी। वारदात की रात आरोपी पति धर्मेंद्र सिसोदिया का स्टेशन रोड पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया था। आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया ने वारदात में प्रयुक्त हथियार उज्जैन जिले से खरीदना बताया है, लेकिन पुलिस को अवैध रूप से पिस्टल बेचने वाले की पुख्ता जानकारी नहीं मिली। आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है जबकि गंभीर घायल पत्नी इंदौर रेफर है।
गौरतलब है कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत गीता मंदिर रोड पर सोमवार रात 11.30 धर्मेंद्र सिसोदिया ने पत्नी से चरित्र शंका में विवाद शुरू किया था। इसके बाद जाली के पोर्च के अंदर बने कमरे में पत्नी को कैद कर उसके पेट में गोली मार दी। रहवासियों के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र ने उस रात आवेश में करीब 3 से 4 राउंड गोली चलाई थी। क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच आक्रोशित धर्मेंद्र सिसोदिया से काफी जदोजहद के बाद उसे शांत कर सके थे।
इसके पूर्व आक्रोशित आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया कमरे में कैद पत्नी और फिर खुद को गोली मारने की जिद पर अड़ा रहा था। आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया को बातों में लगाकर पहले हथियार को दूर फिंकवाने के बाद दरवाजा खुलवाकर शांति से बात कर उसे हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची थी। कमरे में घायल पत्नी को भी बाहर निकाल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर घायल महिला को इंदौर रेफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र सिसोदिया के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया है।
मामले के विवेचनाकर्ता सहायक उपनिरीक्षक एमआई खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया आरोपी धर्मेंद्र की निशानदेही पर अवैध रूप से पिस्टल बेचने वाले की तलाश की जा रही है।