महिला को ट्रेन से उतारते समय रतलाम स्टेशन पर हुआ प्रसव हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन से उतराने के पहले ही कोच के अंदर बच्चे को दिया जन्म
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में कानपुर सेंट्रल से छायापुरी (गुजरात) के लिए यात्रा कर रही एक महिला ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर बेटे को जन्म दिया। ट्रेन में सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन के ड्यूटी चेकिंग स्टॉफ ने इसकी सूचना रेलवे के सबंधित विभाग को दी। ट्रेन आने के पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर एवं एंबुलेंस टीम सहित मुस्तैद हो गए। ट्रेन के आते ही महिला को स्टेशन पर उतारते समय डिलेवरी हो गई।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महिला का नाम समा बानो पति अरबाज खान (22) निवासी रायबरेली (यूपी) है। यह अपने परिजन के साथ गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार थी। ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टॉफ ने वाणिज्य कंट्रोल रतलाम को रतलाम स्टेशन पर डॉक्टर एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराने की सूचना की। कंट्रोल द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग की दी। रतलाम स्टेशन पर ट्रेन आगमन से पूर्व रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी टीम के साथ, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, वाणिज्य विभाग के कर्मचारी एवं स्टेशन अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव भी प्लेटफार्म पर पहुंच गए।
ट्रेन से उतारते ही हुआ प्रसव
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महिला को ट्रेन से उतारते ही रतलाम स्टेशन पर ही प्रसव हो गया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन से उतराने के पहले ही महिला ने कोच के अंदर बच्चे को जन्म दे दिया। रतलाम रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं नर्स ने महिला यात्री की प्राथमिक उपचार कर रेलवे एम्बुलेंस से बाल चिकित्सालय रतलाम भेजा गया। रेलवे के डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया काफी शॉर्ट नोटिस में भी इस प्रकार की सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराना एक सुव्यवस्थित टीम वर्क को प्रदर्शित करता है।