– आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ आरोपी टिवंकल गिरफ्तार, एक फरार
शिवपुरी, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश में चुनाव से पहले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के दौर में जिले की खनियांधाना पुलिस ने थाने में पदस्थ होमगार्ड के बेटे को आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार की तस्करी में एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी के पुराने आपराधिक प्रकरण भी पुलिस तलाश रही है।
शिवपुरी जिले के पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनियांधाना निवासी टिवंकल उर्फ कृष्णपाल (19) पिता रामजीलाल शर्मा अवैध हथियार की तस्करी में लंबे समय से लिप्त है।खनियांधाना थाना टीआई रत्नेश यादव ने बीती रात टिवंकल उर्फ कृष्णपाल को दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो कट्टे 315 बोर व एक 12 बोर का कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी टिवंकल शर्मा के पिता रामजीलाल खनियांधाना थाने में पिछले कुछ वर्षों से होमगार्ड के रूप में तैनात हैं। पूछताछ में आरोपी टिवंकल उर्फ कृष्णपाल ने पुलिस को बताया कि वह उज्जैन से मूलतः खनियांधाना निवासी रूपेश उर्फ कंमाडो से हथियार लाता है। फरार रूपेश उर्फ कमांडो गिरफ्तार आरोपी टिवंकल उर्फ कृष्णपाल के गांव खनियांधाना का निवासी है। अवैध हथियार के सिलसिले में रूपेश उर्फ कमांडो ने वर्तमान में उज्जैन में हाल मुकाम बना रखा है। मामले में रूपेश उर्फ कमांडो को भी आरोपी बनाया गया है।