– दो दिन पहले बदमाशों ने की थी व्यापारी के पुत्र के साथ जमकर मारपीट
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाने पर शुक्रवार रात व्यापारी लामबंद होकर घेराव कर दिया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने दो दिन पूर्व कोल्ड्रिंक एवं मोबाइल दुकान के व्यापारी पुत्र के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। टीआई अय्यूब खान द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ।
एकजुट होकर पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि नगर में आए दिन गुंडातत्व द्वारा व्यापारियों एवं आमजन से अवैध वसूली की मांग की जा रही है। कुछ लोग इसकी शिकायत डर के मारे नही कर पाते हैं। ऐसे गुंडा तत्त्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आमजन को बदमाशों के ख़ौफ से बचाया जाए। टीआई खान खान ने थाने पहुंचे व्यापारियों एंव सकल जैन समाज को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द इन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। टीआई खान ने आश्वस्त किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह है हंगामे का कारण
दरअसल सदर बाजार स्थित कोल्ड्रिंक्स एवं मोबाइल की दुकान संचालित करने वाले जयेश मोदी के पुत्र श्रेयांश को सकरावादा निवासी हर्ष द्वारा लगातार कॉल कर फ्री में मोबाइल की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर मुख्य आरोपी हर्ष ने बुधवार रात अपने सैलाना निवासी दो अन्य साथियों के साथ व्यापारी पुत्र के साथ लात-घुसों से मारपीट की थी। उक्त मामले में सैलाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं।