– विधायक काश्यप एवं महापौर पटेल के प्रयासों से रहवासियों को बड़ी सौगात, कांग्रेस से छिना मुद्दा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम की जनता को प्रतिदिन पानी नहीं मिलने पर राजनीति रोटी सेंकने वालों के हाथ से मुद्दा छिन चुका है। 4 करोड़ की लागत से धोलावाड़, मोरवानी व ऋतुराज सम्पवेल पर लगी नई मोटर से शुक्रवार को रतलाम के पटरी पार क्षेत्र में प्रतिदिन जल वितरण की सौगात मिलने जा रही है। विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रहलाद पटेल के प्रयास से चरणबद्ध तरीके से प्रतिदिन जल प्रदाय की व्यवस्था शुरू करना चर्चा का विषय बन चुका है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने वंदेमातरम् न्यूज से विशेष चर्चा में बताया कि प्रतिदिन जलप्रदाय करने हेतु प्रथम चरण में कस्तूरबा नगर टंकी से वार्ड क्रमांक 9, 11 एवं 12 के वह क्षेत्र जहां पर वर्तमान में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय हो रहा है, उन क्षेत्रों में 6 अक्टूबर, शुक्रवार से प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाना निश्चित किया है। उक्त व्यवस्था के बाद विभिन्न चरणों में शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन जलप्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि उक्त मुद्दा पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा था। सीएम चौहान की घोषणा के बाद कवायद के दौरान कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया था और सत्ताधारी भाजपा पर सीएम चौहान के वादे को छलावा बताया जा रहा था। इन सभी आरोपों पर चुनाव से ठीक पहले सौगात देना कांग्रेस के हाथ से अहम् मुद्दा छिनने के बराबर बताया जा रहा है। आगामी चुनाव में कांग्रेस को जनता के बीच में जाने के लिए अब नया मुद्दा खोजना होगा।