– क्षेत्र में दहशत का माहौल, लोग घरों में दरवाजा बंद कर दुबके
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम की रेलवे कॉलोनी में रविवार को तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। तेंदुए के हमले से एक रेलकर्मी के घायल होने की सूचना भी आ रही है। स्थानीय रहवासियों ने तेंदुए के क्षेत्र में घूमते हुए वीडियो भी बनाए हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सूचना के दो घंटे बाद भी मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के नहीं पंहुचने से रहवासियों में नाराजी देखी गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहवासियों ने मीडिया को जंगली जानवर की सूचना दी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने छत से बनाए वीडियो उपलब्ध करवाए। वीडियो में जंगली जानवर तेंदुआ नजर आ रहा है। स्थानीय रहवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि दहशत के चलते कॉलोनी के सभी लोग दरवाजे बंद कर घरों में बैठे हुए हैं। शाम 4 बजे लोगों ने वन विभाग और रेलवे को तेंदुए की जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा है। लोग घरों की छतों से तेंदुए का मूवमेंट देख रहे हैं और लोगों को आने से रोक रहे हैं।