– सैलाना के बाद वन विभाग फिर दिखा लाचार, जिम्मेदार बोले कर रहे कंफर्म
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में रेलवे कॉलोनी के रहवासी पिछले 18 घंटे से दहशत के साये में हैं। रविवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र में तेंदुआ नजर आने के बाद हड़कंप मचा। स्थानीय रहवासी सतीश मीणा पर हमले के करीब 5 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए की तलाश की कोशिश शुरू की। सुबह करीब 4.20 मिनट पर तेंदुआ शिमला कॉलोनी में नजर आया और अंधेरे का फायदा उठाकर नजरों से ओझल हो गया।

बता दें कि रविवार शाम करीब 4 बजे रतलाम के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की पहली सूचना सामने आई थी। लोगों ने घरों के दरबाजे बंद कर छतों से तेंदुए की उछल-कूद के वीडियो और फोटो खींच सहायता के लिए सोशल मीडिया पर लोड किए। इसके बाद भी रेलवे विभाग और वन विभाग की नींद नहीं खुली। तेंदुए को देखने के लिए युवा सड़कों पर उतर आए। जान जोखिम में डालकर तेंदुए की झलक देखने के दौरान सतीश मीणा पर हमला भी हुआ। दहशत के चलते सतीश बेहोश हुआ, जिसका रेलवे अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इधर समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम को तेंदुआ पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। मामले में डीएफओ डीएस निगवाल ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया फुट मार्क के मान से तेंदुए की दिशा चिन्हित कर खोज की जा रही है। लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों में ही रहें।