विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम में निकला फ्लैग मार्च, एसपी-कलेक्टर ने 250 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ चले पैदल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार शाम पुलिस सायरन के बजते हुए वाहनों के साथ कलेक्टर भास्कर लक्षकार एवं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल व आईटीबीपी कंपनी के जवानों के साथ जब सड़क पर पैदल निकले तो हर एक के मन में सवाल उठा कि आखिर क्या हुआ। राहगीर भी पूछते रहे तब उन्हें मालूम पड़ा कि आचार संहिता के चलते फ्लैग मार्च निकल रहा है।


फ्लैग मार्च में कलेक्टर, एसपी के अलावा एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। एसपी लोढ़ा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योहारों (नवरात्री, दशहरा आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की। फ्लैगमार्च पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कालिका माता, शनि गली, सूरजपौर, महलवाडा, नाहरपुरा, घासबाजार, चौमुखीपूल, चांदनी चौक, तोपखाना, आबकारी चौराहा, शहीद चौक, न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।