17.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

रतलाम ग्रामीण में इनकी छवि है कुछ अलग : जेसीबी से हुई फूलों की बारिश, चाय बनाई बजाया ढोल बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

रतलाम ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का जनसम्पर्क, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट रहे साथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने अपना जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है। गांव पलसोड़ी से जनसंपर्क की शुरूआत हुई। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर 20 गांवों में पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलमालाओं, साफा बांधकर ढोल-डमाकों के साथ जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। गांव पलसोड़ा में तो जेसीबी से फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।

IMG 20231030 WA0027 1

प्रत्याशी डिंडोर ने हल्दुखेड़ी, रामपुरिया, बिबड़ौद, सरवनीखुर्द, मुंशीपाड़ा, जुलवानिया, सेमलपाड़ा, गुलरीपाड़ा, नंदलई, पलसोड़ा, डेलनपुर, जामथुन, बिड़पाड़ा, ईशरथूनी, गोपालपुर, नेपाल, फतेहगढ़, ताजपुरिया, बंजली में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। गांवों में युवाओं और बुजूर्गो के साथ बैठकर चर्चा की। प्रत्याशी डिंडोर का युवाओं ने स्वागत किया तो बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। गांव गुलरीपाड़ा ग्राम पंचायत जामथुन में केले से तोला गया। ग्राम जुलवानिया में ग्रामीणों के साथ नारी शक्ति ने जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। ग्राम पलसोड़ी में शंकरभाई खराड़ी की चाय दुकान पर प्रत्याशी डिंडोर ने चाय बनाकर सभी को पिलाई।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण कैलाश पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ, जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह (गुड्डू बन्ना), अभिषेक शर्मा, किसान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, हेमराज वसुनिया, मांगीलाल खराड़ी, शांतिलाल वसुनिया, अनिल डोडियार, बबलु डाबी, प्रकाश डामर, समरथ निनामा, हरीश पटेल, सरपंच गोरधन पारगी, शंकर गामड़, प्रकाश खराड़ी, रंगा कटारा, कमल गरवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
प्रत्याशी डिंडोर सोमवार को कमलपाड़ा, चरवा, हल्दूपाड़ा, छायन, भेरुपाड़ा, मूंगथली, गुर्जरपाड़ा, मउड़ीपाड़ा, ईमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भैंसाखादन, वडलीपाड़ा, खारी, कोयलावट, बोरपानी, पलास, हिम्मतगढ़ में जनसंपर्क करेंगे।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network