19.8 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

जन आशीर्वाद : ई तो आपणा “सीईओ साहब” है, विधायक बणते ही अबे होवेगा विकास…

– रतलाम ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का महा जनसंपर्क

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का जनसमर्थन मिल रहा है। जिस भी गांव में डिंडोर जा रहे हैं लोग उन्हें देख कह रहे है ई तो आपणा “सीईओ डिंडोर साहब” है, विधायक बणते ही अबे गांव में विकास होवेगा।
आत्मीय स्वागत से अभिभूत कांग्रेस प्रत्याशी डिंडोर बदलाव की लहर से विकास कार्यों को बेहतर करने का आश्वासन दे रहें हैं। विधायक प्रत्याशी डिंडोर कह रहे हैं कि आपकी पगड़ी का ध्यान रखूंगा, ग्रामीण क्षेत्र में सबके साथ मिलकर विकास के द्वार खोले जाएंगे। पिछले दस साल में जो भी परेशानियां आई है उन्हें दूर किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में डिंडोर का महा जनसंपर्क
रतलाम – ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी डिंडोर ने मंगलवार को गांव तितरी, कालमोड़ा, कुआझागर, आलनिया, रूपखेड़ा, धतुरिया, सरवनी जागीर, ऊनी, मखोडिय़ा पाड़ा, उमरन, पीपलखूंटा, तलावपाड़ास, पिपलोदी खेड़ा, बावड़ी खेड़ा एवं छत्री में महा जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने जीत का आशीर्वाद देते हुए इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने का आश्वासन दिया। प्रत्याशी डिंडोर ने गांव कुआंझागर में आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सर्वप्रथम कार्य गोदी डेम का निर्माण किया जाएगा। ग्राम तीतरी में मांगलिक भवन एवं ग्राम पंचायत भवन बनाने, ग्राम आलनिया रूपखेड़ा में आमजन के बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण कराने की घोषणा की। जनसंपर्क के दौरान डिंडोर को तीतरी में अमरूद से, रूपाखेड़ा में केले एवं कुआंझागर में सेवफल से ग्रामीणों ने तोलते हुए पुष्पमाला एवं साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया।

महा जनसंपर्क में यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
महा जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ नेता राजेश दवे, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दशरथ भाभर, द्वारका पालीवाल, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दिलीप कुमावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा गांव कुआंझागर में सतपाल चौधरी, कमलेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, दिलीप जाट, अर्जुन चौधरी, रूपाखेड़ा में पूर्व सरपंच ललित श्रवण पाटीदार, मदन पाटीदार, उपसरपंच मुकेश निनामा, अशोक पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, कलमोड़ा में वरिष्ठ छोगालाल जाट, पूर्व सरपंच बगदीराम धभाई, तीतरी में जिला महामंत्री प्रकाश पाटीदार, जयंतीलाल पाटीदार, जगदीश खड़ेरा, मांगीलाल नेताजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। डिंडोर 8 नवंबर को गांव घोड़ाखेड़ा हरथली, सागोद, सांवलियारूंडी, चिल्लर, राजपूरा, धोलावाड़,  धभाईपाड़ा, बोरदा, बागेडिया, लालगुवाड़ी, मोरवानी, दंतोड़ाबड़ा, कनेरी में जनसंपर्क करेंगे। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network