रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज़।
डोंगरेनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरसरल सुबह करीब 11 बजे मुख्यमार्ग से गुजर रहा एक ट्रक बबूल की बड़ी टहनी से जा टकराया, इससे पेड़ उखड़ कर ट्रक पर जा गिरा। इस दौरान राहगीर और अन्य दोपहिया वाहन मार्ग पर नहीं था, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट जाती। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज रफ़्तार में था और चालक को पेड़ की मुख्य बड़ी शाखा का अनुमान नहीं होने से यह घटना हुई। स्थानीय रहवासियों की मदद से पेड़ की बड़ी शाखा को कटवाकर ट्रक को बाहर निकाला गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर करीब पौन घण्टे आवागमन प्रभावित बना रहा।