– जयस और भाजपा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गेहलोत ने भीड़ जुटाकर प्रतिद्वंदियों को दिया करारा जवाब
सैलाना/रावटी, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के चलते अब उम्मीद्वारों के बीच क्षेत्र के हाट बाजारों में भीड़ के साथ रैलियां निकालने की होड़ मची हुई है। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में त्रिकोणीय चुनावी संघर्ष के बीच कांग्रेस भी भारी जनसैलाब के साथ रैली निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
रावटी और केलकच्छ के हाट बाजारों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कर जयस, भाजपा प्रत्याशी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हर्षविजय गेहलोत ने रैली और नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से प्रतिद्वंदियों को करारा जवाब दिया है।
शनिवार को उन्ही क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने में माहिर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गेहलोत ने जनसैलाब के रैली और नुक्कड़ सभा कर राजनीति के विद्वानों को सकते में डाल दिया है। क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं हजारों कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गेहलोत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बता दें कि सैलाना विधानसभा में जयस उम्मीद्वार भी जीत का दावा बड़ी मजबूती के साथ कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस अपनी परम्परागत सीट को खोने नहीं देना चाह रही रही है, वही भाजपा साल 2013 में आजादी के बाद पहली बार जीती थी। भाजपा भी इस सीट को पुनः अपने कब्जे में करने के प्रयास में है।