– 256 बूथों पर तैनात कांग्रेस के मंडलम सिपाही, मतदान में 4 दिन शेष
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं। मैदान में उतरे राजनीति पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं। इधर सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथों पर मंडलम के सिपाही तैनात हैं और वह कांग्रेस के पंजे पर बटन दबाने की मतदाताओं से घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं।
सैलाना विधानसभा में कांग्रेस उम्मीद्वार और वर्तमान विधायक हर्षविजय गेहलोत का क्षेत्र में जनसंपर्क का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी गेहलोत के साथ उनके बड़े भाई और पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत ने सैलाना में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में गेहलोत बंधुओ का नगरवासियों ने आत्मीय अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया। सैलाना में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्तओं के साथ प्रत्याशी गेहलोत ने घर-घर पहुंच बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। चर्चा है कि आम लोगों मे विधायक गेहलोत एवं इनके बड़े भाई की स्वच्छ छवि और जनता के बीच सीधा संवाद होने के कारण क्षेत्र के मतदाताओं की पहली पसंद है। इधर सैलाना विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को लगातार मिल रहे जनसमर्थन के चलते प्रतिद्वंदी प्रत्याशी का खेमा आने वाले दिनों में क्षेत्र में प्रत्याशी के समर्थन में बड़े नेताओं की सभा करने में जुटे हैं।
इसी तारतम्य में भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 तारीख को रावटी में आमसभा को संबोधित करेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान की सभा के बाद ही सैलाना विधानसभा की तस्वीर साफ होगी कि मतदाताओं का रुझान किस ओर रहेगा।