– 25 संकल्पों का भाजपा प्रत्याशी काश्यप ने किया विमोचन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब तीन दिन शेष हैं। इसके पूर्व रतलाम के बेहतर भविष्य की तस्वीर दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने दीप मिलन समारोह में रतलाम की संकल्पनाओं को समाहित कर 25 बिंदुओं के संकल्प पत्र का विमोचन किया।
कार्यक्रम में रतलाम के भाजपा प्रत्याशी काश्यप ने कहा कि हम जिस नए रतलाम की बात कर रहे है, उसकी संकल्पना इस संकल्प पत्र में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि भारत को तेज गति से आगे बढ़ाना है। उसी गति से हमने भी रतलाम को आगे बढ़ाया है। दीपावली पर्व खुशहाली का पर्व है। एटलेन एक्सप्रेस-वे का लाभ लेते हुए उसके समीप मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम के लिए खुशहाली लेकर आ रहे है। इस बात की गारंटी 4 नवंबर को रतलाम आए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी है। उन्होंने रतलाम को मालवा का प्रमुख व्यावसायिक और व्यापारिक केंद्र बनाने की बात कही है, जिससे देश और दुनिया में रतलाम पहचाना जाएगा। हम अगले 5 वर्ष में रतलाम के परिदृश्य को बदलना चाहते है। उसमें मेगा इंडस्ट्रियल पार्क अहम भूमिका निभाएगा।
चुनाव में मतदान की भूमिका सबसे अहम होती है, इसलिए सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देने के लिए हर समाज अधिक से अधिक मतदान करें। समारोह में अतिथियों ने भी उपस्थितजनों को दीप पर्व की शुभकामनाएं देते हुए रतलाम में ऐतिहासिक जीत का संकल्प व्यक्त किया। आरंभ में काश्यप परिवार की ओर से सिद्धार्थ काश्यप एवं श्रवण काश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, सेवाभावी संस्थाए, प्रबुद्धजन, भाजपा पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया।