– ऑटो में सवार तीन जख्मी बच्चों को परिजन उपचार के लिए ले गए साथ
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया। तीन बच्चों को चोट आई है। चालक भी पलटी खाए ऑटो में दब गया जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला। घायल बच्चों को परिजन उपचार के लिए अपने साथ ले गए।
घटना गुरुवार सुबह राममंदिर चौराहे की है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को लेकर ऑटो रिक्शा सज्जनमिल रोड की ओर से आ रहा था। कस्तूरबा नगर सड़क की ओर मोड़ पर अचानक सामने से तेजगति से पिकअप आने से हादसा हुआ। पिकअप से बचने की कोशिश में ऑटो चालक ने वाहन को तेजगति से कस्तूरबा नगर की ओर मोड़ा और अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलटी खा गया। ऑटो चालक खुद वाहन के नीचे दब गया और बच्चे भी चोटिल हो गए।
हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार से चौराहे पर खड़े लोग और राहगीरों ने मदद कर बच्चों और चालक को ऑटो से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दो बच्चों को हाथ-पैर में चोट आई है, जबकि एक बच्चे के सिर में। ऑटो इतनी जोरदार पलटी खाया कि ऑटो का अगला कांच ही क्षतिग्रस्त हो गया।