रतलाम जिले के सैलाना में राजस्थान के युवक ने सल्फास खाकर मौत को लगाया था गले
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में दो दिन पूर्व ढाबे के पीछे मिले शव में पुलिस ने आरोपी ससुर ओमप्रकाश बलसोरा और साला जिगर बलसोरा को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। इधर शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मृतक की आरोपी पत्नी गायत्री उर्फ आंचल सहित अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि मंगलवार सुबह सैलाना में ढाबे के समीप बड़ी साखतली (राजस्थान) निवासी चेतन सोनावा (27) का शव मिला था। उसके पास सुसाइड नोट भी मिला था, इसमें सोने-चांदी के जेवर देने के बाद भी ससुराल वालों द्वारा रुपयों की मांग करने के उल्लेख्य के साथ सोमवार को पिता भरत और भाई सोना सोनावा के साथ पत्नी गायत्री उर्फ आंचल को लेने नामील आने पर मारपीट के गंभीर आरोप लिखे थे। आत्महत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी गायत्री उर्फ आंचल सहित ससुर ओमप्रकाश, सास संगीता, साले मिलने और जिगर सहित जिगर की पत्नी ने मारपीट की थी।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी गायत्री उर्फ आंचल सहित उसके माता-पिता, दो भाइयों और भाभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। दोनों आरोपियों की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेजने के आदेश जारी हुए हैं।