15.2 C
Ratlām
Monday, January 6, 2025

यह खबर है जरूरी : मतगणना के दिन यह मार्ग रहेगा बंद, जाने क्या है ट्रैफिक पुलिस का रुट डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने में केवल एक दिन शेष है।

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव 2023 की जिस घड़ी का इंतजार था वह दिन आ गया। ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने में आज से केवल एक दिन शेष है। विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम की रतलाम जिले के पांचों विधानसभा की गणना 3 दिसंबर को शहर के मध्य स्थित शासकीय आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज में प्रात: 7 बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल कॉलेज परिसर के बाहर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

मतगणना ड्यूटी के दौरान पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतगणना में लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश एवं पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस रतलाम द्वारा पार्किंग प्लॉन एवं डायवर्शन प्लॉन तैयार किया है जो कि रविवार प्रात: 5 बजे से लागू कर दिया जाएगा। मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना मे लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का आगमन प्रात: 5 बजे से शुरु हो जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन भी होगा। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग पार्किंग पाइंट बनाकर मार्ग डायवर्शन प्लान तैयार किया है।

यह रहेगा रुट डायवर्सन प्लान

आरोग्यम हॉस्पिटल तिराहे से नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर गेट नम्बर 03 तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।

छत्री पुल से नगर निगम व आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन रविवार की प्रात: 5 बजे से डायवर्ट किए जाएंगे, जो दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टॉकीज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।

रतलाम विकास प्राधिकरण हाथी खाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ-जा सकेंगे।

नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन अंडागली होते हुए शहर सराय की ओर से आ जा सकेंगे।

  • लोकेन्द्र टॉकीज से आरोग्यम, आर्ट एंड साइंस कालेज की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन शहर सराय होते हुए आ-जा सकेंगे।

यह रहेगी प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था

विधानसभा चुनाव प्रेक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-02 से प्रवेश कर गेट के पास ही अपने वाहन पार्क करेंगे।  

मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना मे आने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर के सामने आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-03 से होगा ।

मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों/उनके प्रतिनिधियों एवं मीडिया (प्रेस) के वाहनों की नगर निगम के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है।

मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर 02 से प्रवेश के उपरान्त आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की पार्किंग में वाहन पार्क किये जावेंगे।

रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए नगर निगम के अंदर पार्किंग व्यवस्था की गई है।

  • विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया वाहन रतलाम की छत्रीपुल के पास प्रिंस प्लाजा पर वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network

Hello
How can we help?