रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर में जहरीली शराब से मौत और नामली में ढाबो पर अवैध शराब की बिक्री के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के हुए तीखे तेवर का असर नजर आने लगा हैं।
मंगलवार शाम को जिला आबकारी विभाग का एक दल जाँच के लिए पॉवर हाऊस रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा। हालाँकि प्रत्यक्षदृश्यों के अनुसार जाँच में आए अधिकारी और कर्मचारींयों ने जाँच के नाम पर औपचरिकता निभाई है। मौजूद मीडियाकर्मियों को मौके पर बयान दिए बिना दल वापस लौट गया।
मालूम हो की जिले में शराब को अवैध तरीके से बेचने पर कलेक्टर ने अभी तक सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड और नामली वृत के उपनिरीक्षक चेतन वैद को नोटिस जारी कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर जिला आबकारी अधिकारी निर्जला श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताकर यहाँ तक कह चुके है कि जिला बंद ऑफिस में बैठकर नहीं चलता है, कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। समाचार लिखेे जाने तक आबकारी विभाग का अमला शहर की अन्य शराब दुकानों पर भी पहुंचा है।