रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश मंत्री मण्डल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप का प्रथम नगर आगमन पर शहरवासियों ने स्वागत किया। नगर प्रवेश से लेकर शहर में निकले स्वागत जुलूस में जगह-जगह उत्साह एवं उल्लास छाया रहा। शहरवासियों ने मंचों से पुष्पवर्षा की तो कई जगह हार पहनाकर समर्थकों ने स्वागत अभिनंदन किया। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह आकर्षक सजावट भी की गई। स्वागत जुलूस दोपहर से आरंभ हुआ और रात्रि में निवास पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
कैबिनेट मंत्री काश्यप का रतलाम शहर की सीमा में प्रवेश करने पर सालाखेड़ी क्षेत्र से महू रोड फव्वारा चौक तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके बाद वे श्री कालिका माता मंदिर पहुंचे और मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट ने काश्यप का अभिनंदन किया। काश्यप इसके बाद नाहरपुरा पहुंचे और खुली जीप में सवार होकर स्वागत जुलूस में शामिल हुए। स्वागत जुलूस नाहरपुरा से प्रारम्भ होकर डालू मोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी पहुंचा। इसके पश्चात् रानीजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में शहर सराय, महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टैण्ड से होते हुए श्री राम मंदिर, सज्जन मिल होते हुए भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा के दौरान जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया सहित प्रदेश, जिला एवं मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण मंचासीन रहे। संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया। आभार मण्डल अध्यक्ष मयुर पुरोहित ने माना।