– पुड़िया में जहर है या कुछ और होगा जांच से आगे स्पष्ट
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली थाना के ग्राम रिंगनिया निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को कोर्ट में महिला जज के नाम रजिस्टर्ड एडी से लिफाफा भेजा। लिफाफे में एक पुड़िया और खुदकुशी का पत्र है। महिला जज ने लिफाफा खोलते ही पुड़िया और पत्र को देख जिला सत्र न्यायाधीश को सूचना दी। न्यायालय में हड़कंप मचा और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। मामले में अभी यह कहना की पुड़िया में जहर ही है, जल्दबाजी होगी। क्योंकि जिस शख्स ने यह हरकत को अंजाम दिया है, उसके द्वारा अपने पिता और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रखा है। उसे इसी प्रकरण में जल्द न्याय की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुका है। पुड़िया को जांच के लिए लैब में भिजवाया जाएगा।
जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में मंगलवार दोपहर डाक के द्वारा एक लिफाफा पंहुचा। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ कथित जहर की पुडिया भी थी। पत्र लिखने वाले शख्स की शिनाख्त दशरथ शर्मा निवासी रिंगनीया (थाना नामली) के रूप में हुई है। पत्र में न्यायाधीश को लिखा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की कोर्ट में जा पंहुचे। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। पुलिस अधिकारियों ने कथित जहर की पुडिया और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जो पुड़िया रजिस्टर्ड डाक से न्यायालय भेजा गया है, उसकी जांच के लिए लैब भेजा गया है। जिसने यह डाक भेजकर खुदकुशी की धमकी दी है, उसके खिलाफ स्टेशन रोड थाने पर मुकदमा दर्ज किया है।