– पहले दिन अलग – अलग खेल मैदानों पर हुई विभिन्न स्पर्धाएं, साइंस कॉलेज से निकलेगी रैली
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा।
खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले खेल मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे तथा अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेगी। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलने वाली खेल चेतना रैली का समय पूर्व 9.30 बजे का रखा गया था लेकिन मौसम सर्द होने के चलते समय में परिवर्तन करते हुए अब प्रातः 10 बजे रैली आरंभ होगी और नेहरू स्टेडियम में समारोह के समय में भी बदलाव कर प्रातः 10 बजे के बजाए अब 10.30 बजे का रहेगा।
खेल स्पर्धाओं की शुरूआत
24वां खेल चेतना मेला में खेल स्पर्धाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। शहर के खेल मैदानों पर सुबह से विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग खेलों में सहभागिता की गई। स्पर्धा के पहले दिन के मुकाबलों को पार कर कई टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया गया। आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चार दिवसीय खेल चेतना मेला 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 18 खेलों में 7 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। खेल मेला के तहत आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, टेबल टेनिस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एथलेटिक्स एवं हॉकी, काश्यप सभागृह सागोद रोड में बेडमिंटन, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र में योग, मलखंब, स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस में तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केटबॉल एवं व्हालीवॉल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव, शतरंज, सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा।