सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नाला रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर हुई चोरी में पुलिस ने धामनोद के एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी से अन्य जगह हुई अनसुलझी चोरियां भी उजागर होने की संभावना है।
बता दें कि 10 जनवरी 2024 को नाला रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर से अज्ञात बदमाश चांदी का छत्र और चढ़ावे की राशि चुरा ले गया था। मंदिर के पुजारी रमेशचंद्र शर्मा को 11 जनवरी को मंदिर में छत्र नहीं दिखाई दिया। उन्होंने समिति के ललित चंडालिया को घटना की जानकारी दी। 11 जनवरी की देर रात मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। चोरी गई सामान की कुल कीमत 50 से 60 हजार रुपए के बीच बताई गई थी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अज्ञात आरोपी चोरी करते पाया गया। इसी के साथ ही मंदिर क्षेत्र रहवासियों को भी फुटेज के आधार पर शिनाख्ती करवाई गई। इधर पुलिस ने नगर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। चोर के हुलिए के आधार पर धामनोद निवासी एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे सकते हैं, जिसका खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है।