– प्रदेश में सर्वाधिक सैलाना में 90.10 फीसद मतदान होने पर चुनाव आयोग ने जैन को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी
भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश चुनाव- 2023 में सर्वाधिक मतदान सैलाना विधानसभा में दर्ज होने पर गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम मनीष कुमार जैन भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हाथों सम्मानित हुए। यह सम्मान एसडीएम जैन को प्रदेश की अन्य विधानसभा की तुलना में रिकार्ड मतदान 90.10 फीसद होने पर दिया गया है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम जैन को सम्मानित करने के दौरान चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी भी मंचासीन थे।
गुरुवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनीष कुमार जैन ने अपनी कार्य क्षमता से सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान कराया था। उन्होंने मध्य प्रदेश में सैलाना को मतदान के प्रतिशत में नंबर वन लाने का प्रयास किया और इसमें सफलता भी हासिल की। इस उपलब्धि के लिए राज्यपाल पटेल ने एसडीएम जैन को सम्मानित किया। इसके पूर्व भी सैलाना एसडीएम जैन को कई वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मानित कर चुके हैं। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव प्रमुख रूप से मंच पर शामिल थे