19.8 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

रतलाम के पिपलौदा थाना टीआई और एसआई सस्पेंड : फरार आरोपी जनपद उपाध्यक्ष के घर के बाहर शव रख फिर प्रदर्शन, तलाश में जुटी टीम

रतलाम के पिपलौदा थाना टीआई और एसआई सस्पेंड : फरार आरोपी जनपद उपाध्यक्ष के घर के बाहर शव रख फिर प्रदर्शन, तलाश में जुटी टीम

– अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई हुई शुरू तो नाराज परिजन ने उठाई अर्थी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के पिपलौदा थाना के ग्राम कंचनखेड़ी में प्राणघातक हमले में घायल 77 वर्षीय वृद्ध की मौत से परिजनों व समाजजनों का आक्रोश रविवार को एक बार फिर भड़क गया। वृद्ध के शव को परिजन द्वारा फरार आरोपी पिपलौदा जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट के घर के बाहर रख विरोध जताया गया। इधर मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने शनिवार रात पिपलौदा थाना प्रभारी  विक्रम सिंह चौहान व सब इंस्पेक्टर केएल दायमा को निलंबित कर दिया है। फरार आरोपी राहुल जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 7आरोपी पुलिस गिरफ्तार हो चुके हैं। पिपलौदा जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट की तलाश जारी है।

IMG 20240204 WA0059

रविवार को करीब आधे घंटे तक वृद्ध नाथूलाल जाट का शव परिजनों ने आरोपी जनपद अध्यक्ष के घर के बाहर रखा। सूचना मिलते ही जावरा एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारी परिजनों व समाजजनों को समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे। परिजनों को कहना था कि फरार आरोपी सुरेश जाट का मकान तोड़ा जाए। अधिकारी आश्वासन देते रहे। एसडीएम भाना ने परिजनों को समझाया। उन्होंने कहा कि आप आपका कार्यक्रम करे। हम हमारा काम करेंगे। जब तक अतिक्रमण नहीं हटा दू, तब तक नहीं जाउंगा। बाद में परिजन माने। इसके बाद जेसीबी से गांव में आरोपी के घर के बाहर जेसीबी से पतरे के शेड हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। मृत नाथूलाल जाट के भतीजे जितेंद्र जाट ने बताया हमारी मांग थी कि आरोपी सुरेश जाट का मकान तोड़ा जाए। प्रशासन नाममात्र की कार्रवाई कर रहा है। अभी शव लेकर मुक्तिधाम के लिए निकल गए। जावरा एसडीएम भाना ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। दाह संस्कार के लिए शव परिजन लेकर रवाना हो गए।

IMG 20240204 WA0058

गवाही के एक दिन पूर्व किया था हमला

पुलिस के अनुसार 24 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे पिपलौदा थाना अंतर्गत निवासी 77 वर्षीय नाथूलाल जाट खेत पर घूमने गए थे। आरोपी अवतार जाट, सुभाष जाट, कपील जाट, बलराम जाट, विक्रम जाट, विकास जाट और फरार आरोपी पिपलौदा जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट और एक अन्य सहित आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने नाथूलाल पर हथियारों से जानलेवा हमला किया था। पूरे मामले में वृद्ध पर जानलेवा हमला के पीछे प्रमुख कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। बता दें कि ग्राम कंचनखेड़ी में वर्ष-2022 की तेजादशमी पर जुुलूस में मृतक नाथूलाल जाट के पुत्र धर्मेंद्र जाट पर इन्हीं आरोपियों द्वारा हमला किया गया था। इसमें धर्मेंद्र जाट और उसके दो अन्य साथी घायल हुए थे। उक्त प्रकरण में 25 जनवरी-2024 को नाथूलाल की जावरा न्यायालय में गवाही होना थी। इसके पूर्व आरोपियों ने मौका पाकर नाथूलाल पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

यह था पूरा मामला

गांव कंचनखेड़ी में जानलेवा हमले में घायल 77 वर्षीय वृद्ध नाथूलाल जाट की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मकान तोड़ने की मांग को लेकर रतलाम में विरोध जताया था। शव को एसपी कार्यालय ले जाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने शव को नहीं ले जाना दिया। दिनभर हंगामा चलता रहा। शाम 5 बजे बाद परिजन व समाजजन एसपी कार्यालय पहुंचे थे। एसपी राहुलकुमार लोढ़ा से चर्चा की। एसपी ने कड़ी कार्रवाई व शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। इसके बाद शव मेडिकल कॉलेज से परिजन लेकर रवाना हुए थे। इसके बाद रविवार को अर्थी लेकर निकले परिजन दोबारा आक्रोशित हो उठे थे। इस दौरान उन्हें अधिकारियों ने समझाया कि लापरवाही बरतने वाले टीआई चौहान और सब इंस्पेक्टर दायमा को सस्पेंड कर लाइन भेज दिया है। आरोपी सुरेश जाट का अवैध निर्माण भी तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसके बाद आक्रोश समाप्त हुआ और परिजन अर्थी को लेकर मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network