सैलाना, वंदेमातरम न्यूज। नगर के सराफा व्यापारी छोटेलाल सोनी (58) का रविवार सुबह ह्रदयगति रुकने से निधन हो गया। छोटेलाल की मौत की खबर के बाद सैलाना में शोक छा गया। यह समाचार जिसे मिला, उसने यकीन नहीं किया और सीधे अस्पताल जानकारी लेने पहुंचे। सराफा व्यापारी छोटेलाल सोनी हंसमुख, मिलनसार और सेवाभाव व्यक्तित्व के धनी थे।
वे पत्रकार नितेश सोनी के पिता और दिनेश सोनी व ओम सोनी के बड़े भाई थे। छोटेलाल सोनी रविवार सुबह घर के बाहर खड़े थे कि अचानक मूर्छित होकर गिर गए। आसपास के दुकानदार और परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉ . शैलेष डांगे ने उन्हें मृत घोषित किया। बता दें कि सराफा व्यापारी सोनी कालिका माता मंदिर सेवा समिति के सक्रिय सदस्य थे और भक्ति भाव के प्रति जागरूक रहते हुए कई आयोजनों में अपनी अहम भूमिका निभाते थे। उनकी शवयात्रा दोपहर बाद उनके निवास स्थान सदर बाजार से निकलेगी। बोदिना मार्ग स्थित शांतिवन मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।