– क्षेत्र के खंगाल रही CCTV कैमरे पुलिस, नहीं थम रही चोरी की वारदात
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में चोरी की वारदातों का सिलसिला बदस्तूर बना हुआ है। रावटी क्षेत्र में सीरियल चोरी की वारदात के बाद सोमवार को रतलाम में दिनदहाड़े बदमाशों ने पटरी पार रिहायशी अष्टविनायक रेसिडेंसी में ताले चटकाए। बदमाशों की सक्रियता से साफ है कि पुलिस मैदान में नहीं है और न ही बदमाशों में अब पुलिस का खौफ बचा है।
रतलाम के पॉश कॉलोनी में सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने दो सूने मकानों में चोरी का प्रयास किया है। एक मकान के दरवाजे का ताला तोड़े बिना नकूचा काट अंदर प्रवेश किया और दूसरे मकान के ताले तोड़ दिए। एक मकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। जबकि दूसरे घर के दो ताले तोड़ इंटरलॉक तोड़ने की कोशिश की। दिनदहाड़े मकानों के ताले टूटने पर क्षेत्रवासियों में अब असुरक्षा की भावना उपज गई है। जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात सैलाना रोड स्थित राजबाग कॉलोनी में स्थित अष्टविनायक रेसिडेंसी में हुई है। रेसिडेंसी के हाउस नंबर/246 निवासी गौरव श्रीवास्तव के घर में बदमाश मुख्य दरवाजे का नकूचा तोड़ अंदर घुसे। श्रीवास्तव पत्नी व बच्चे के साथ इंदौर गए थे। सोमवार दोपहर पौने एक बजे घर लौटे तो उन्हें घर के मुख्य द्वार का नकूचा टूटा मिला। ताले को भी चोरों ने काट दिया। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र से उपनिरीक्षक एचबी दीक्षित जांच के लिए पहुंचे। मकान मालिक श्रीवास्तव के अनुसार बदमाश घर से सोने चांदी के आभूषण और दस्तावेज चुरा ले गए। इसी प्रकार बदमाशों ने अष्टविनायक रेसिडेंस के हाउस नंबर/270 निवासी देवेंद्रसिंह पिता कोदरसिंह के यहां वारदात को अंजाम दिया है। देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह दोपहर में विवाह समारोह से लौटकर आए थे। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर भी दूसरे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर के अंदर घुस कमरे के दरवाजे पर लगे इंटरलॉक को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन वह नहीं तोड़ पाए। आगे के कमरे में भगवान के मंदिर में करीब डेढ़ हजार रुपए रखे थे। बदमाश वह रुपए लेकर चले गए। मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना के उपनिरीक्षक एचबी दीक्षित ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि दो सूने मकानों के ताले बदमाशों ने तोड़े हैं। क्षेत्र के CCTV कैमरे देख बदमाशों की जानकारी जुटा रहे है।