– सैलाना में होम्योपैथी क्लीनिक संचालक को डरा-धमका रहा था छह दिनों से
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम जिला की सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार और उसके प्रतिनिधियों की कारगुजारियों परत-दर-परत उजागर होती जा रही है। विधायक डोडियार और बाजना तहसील के विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के खिलाफ रंगदारी में एक करोड़ रुपए की मांग करने के 24 घंटे बाद सैलाना पुलिस ने विधायक डोडियार के सैलाना विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत के खिलाफ शुक्रवार शाम वसूली का मुकदमा दर्ज किया है। यह एफआईआर सैलाना में होम्योपैथी क्लीनिक संचालक मिलन पिता कालीपद बैरागी ने दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता बैरागी ने लिखित शिकायत और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड प्रस्तुत की है। जांच में पाया गया कि छह दिन पूर्व आरोपी शिवा गेहलोत निवासी विवेकानंद कॉलोनी उनके क्लीनिक पहुंचा था और बोला कि मैं सैलाना विधायक प्रतिनिधि हूं। डॉक्टर तूझे यहां रहना है या नहीं रहना। मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने मुझसे बोला कि तूझे बाद में बताता हूं। अगले दिन फिर से आरोपी शिवा गेहलोत क्लीनिक पर पहुंचा और बोला कि मेरे नंबर लिखकर मुझे फोन करना। आरोपी शिवा गेहलोत ने उसके मोबाइल नंबर 7566228070 लिखवाकर वहां से चला गया। उसके बाद क्लीनिक संचालक बैरागी डर गया था। आरोपी शिवा गेहलोत वापस अगले दिन उनके क्लीनिक पर पहुंचा और बोला तेरे समझ नहीं आ रही। तूने फोन क्यों नहीं किया। क्लीनिक संचालक बैरागी ने आरोपी शिवा गेहलोत को फोन लगाया।
इस दौरान काम पूछने पर बोला कि चाय की टपरी पर आकर मिलना। डर के कारण क्लीनिक संचालक नहीं पहुंचा तो 29 फरवरी 2024 को आरोपी शिवा गेहलोत वापस क्लीनिक पहुंचा और कहा कि तू क्यों नहीं आया। जब क्लीनिक संचालक बैरागी ने काम पूछा तो कहा कि मुझे पांच हजार रुपए चाहिए। नहीं देगा तो तुझे यहां काम नहीं करने दूंगा। तेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बना दूंगा। क्लीनिक संचालक ने जब पांच हजार रुपए देने में असमर्थता जताई तो उसे आरोपी शिवा गेहलोत डरा-धमकाकर वहां से चला गया। शुक्रवार को क्लीनिक संचालक बैरागी अपने बेटे को साथ मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग और शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत के खिलाफ जबरन वसूली की भादंवि की धारा 385 में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।