– एसपी लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता में किया मामला उजागर, पढि़ए विस्तृत खबर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम मुख्यालय स्थित घर में संदेहास्पद स्थिति में मृत मिली 70 वर्षीय वृद्धा का मामला हत्या का उजागर हुआ है। हत्या का आरोपी मृत वृद्धा की बहू का दूसरा पति निकला। हत्या की वारदात के 24 घंटे में रतलाम पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तिश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे प्रमुख कारण आरोपी पूर्व में पत्नी के साथ वृद्धा के घर रहकर आए दिन विवाद करना बताया जा रहा है। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मौका पाकर वृद्धा को घर में लकड़ी से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। एसपी लोढ़ा ने बताया कि दीनदयाल नगर थाना अंर्तगत मोतीनगर स्थित कुष्ठ बस्ती निवासी भूरीबाई (70) पति बाबूलाल सिंगाड़ घर में संदेहास्पद स्थिति में मृत मिली थी। रविवार सुबह पड़ोसियों को भूरीबाई दिखाई नहीं दी तब लोगों ने घर में जाकर देखा। भूरीबाई अचेत अवस्था में लहुलूहान हालत में पड़ोसियों ने पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। मृतिका भूरीबाई भिक्षावृत्ति का काम करती थी। वह माणकचौक स्थित लक्ष्मीमंदिर के बाहर बैठती थी। बताया जाता है कि मृतिका भूरीबाई सुबह से रात तक महालक्ष्मी मंदिर के बाहर बैठी रहती थी। वहां पर आने-जाने वाले लोगों से भिक्षा मांग अपना जीवन यापन करती थी।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी वीरसिंग उर्फ वीरजी पिता हेमा भाभर मूलनिवासी केदारगढ़ थाना सैलाना हालुमकाम शंकरगढ़ (रतलाम) को गिरफ्तार किया। एसपी लोढ़ा ने बताया कि वृद्धा भूरीबाई के पुत्र दिनेश की 10 साल पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसकी बहू सोहनबाई की दूसरी शादी आरोपी वीरसिंग से हुई थी। शादी के बाद से बहू सोहनबाई व वीरसिंग वृद्धा के साथ रहते थे। आरोपी वीरसिंग कुछ काम नहीं करता था और नशे का आदी था। पत्नी सोहनबाई दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। इसी के चलते वृद्धा भूरीबाई ने आरोपी वीरंसिंग को अपने घर से निकाल दिया था। पत्नी-पत्नी दोनों शंकरगढ़ में किराए के मकान में रहते थे। घर से निकालने की रंजिश व मृतिका का घर हथियाने के चक्कर में शनिवार-रविवार की रात वीरसिंग शराब पीकर वृद्धा के घर पहुंचा। घर में रखी लकड़ी से आरोपी ने वृद्धा भूरीबाई के सिर पर हमला कर अचेत अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गया। एसपी लोढ़ा के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया मृतिका भूरीबाई ने ही उसकी बहू की शादी उससे कराई थी।