– रतलाम एसपी की अपील जो बच्चियां इस कुरीति से बाहर निकलना चाहती हैं पुलिस करेगी उनकी पूरी मदद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के परवलिया बांछड़ा समुदाय की 19 वर्षीय युवती ने अपने पिता पर देह व्यापार में धकलने का आरोप लगाया है। युवती जब पिता की इच्छा को ठुकरा कर युवक से शादी की तो आरोपी पिता ने उसमें भी अड़ंगे लगाए। बाछड़ा समाज के पंचों को बैठाकर 15 लाख रुपए की मांग की और पूरी नहीं करने पर दोनों के तलाक भी करवाए। पिता की करतूत से परेशान होकर बेटी फरवरी माह में भी घर से चली गई थी और उसने मदद के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। मामले में पुलिस ने युवती के पिता सहित बाछड़ा समाज के तीन पंचों के खिलाफ नामजद अवैध तरीके से रुपयों की मांग और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। एसपी लोढ़ा ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट में लिखाया है कि एक कॉलेज से वह बीए की पढाई कर रही है। उसके तीन भाई बहन है। बड़ी बहन की शादी हो गई है। एक भाई है। मैं बाछडा समाज से हूं। मैं अपने माता पिता और भाई बहन के साथ घर में रहती हूं। हमारे समाज में देह व्यापार करने की प्रथा प्रचलित है। इस कारण से मेरे पिता पिछले कुछ माह से मेरे साथ आए दिन मारपीट कर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाव बनाते है। देह व्यापार कर पैसे कमा कर देने का कहते है। देह व्यापार करने से मना किया तो 26 मार्च को करीबन 2 बजे आरोपी पिता ने उसके साथ वापस बेहरमी से मारपीट की थी। मारपीट के कारण पीठ, दोनों हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। युवती की शिकायत के बाद एसपी लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि उक्त 19 वर्षीय पीडि़ता 8 फरवरी-2024 को अपने घर से चली गई थी। पुलिस ने आरोपी पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की थी। इसके बाद युवती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें युवती ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती वीडियो में कह रही थी परिजन मुझे देह व्यापार के दलदल में धकेलना चाह रहे थे। मैं इसके खिलाफ हूं इसलिए घर छोडक़र चली गई हूं। मामले की जांच में अन्य कई तथ्य ऐसे पाए गए जिसमें पीडि़ता को जबरदस्ती देह व्यापार के दलदल में धकेलने और उसकी मर्जी से युवक से शादी करने पर उसे और उसके परिवार वालों को प्रताडि़त करने की बात उजागर हुई। जांच में पाया कि जब युवती ने पिता की इच्छा के बिना युवक से शादी कर ली है तो उस युवक और उसके परिवार वालों पर आरोपी पिता ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था। बाछड़ा समाज के पंच इंदर सिंह चौहान, भगतराम चौहान एवं बाबू पिता गंवरलाल माली ने युवक और उसके परिवार पर 15 लाख रुपए देने का दबाव बनाया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर जब उन्होंने 15 लाख रुपए देने से इंकार किया तो उन पर युवती को छोडऩे के लिए जबरदस्ती स्टॉम्प पर तलाक भी दिलवाया गया था। मामले में पुलिस ने युवती के आरोपी पिता सहित पंच इंदर पिता रतनसिंह चौहान, बाबू पिता गंवरलाल एवं भगतराम पिता हिंदू चौहान निवासी परवलिया के खिलाफ रिंगनोद थाने पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं भादंवि की धारा 327, 506 एवं 34 में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अभी भगतराम पिता हिंदू चौहान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी की बाछड़ा समुदाय की बच्चियों से अपील
एसपी लोढ़ा ने पत्रकारवार्ता के दौरान बाछड़ा समुदाय की बच्चियों से अपील की है कि वह अगर इस कुरीति के खिलाफ हैं और उन्हें जबरदस्ती इस दलदल में धकेला जा रहा है तो वह पुलिस की मदद ले सकती हैं। पुलिस उनकी पूरी तरह से सहायता करेगी। इसके अलावा एसपी लोढ़ा ने बाछड़ा समुदाय के डेरों के थानों के निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह उक्त क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। इसके अलावा निरंतर गश्त करने के साथ डेरों के मोहल्लों में देहव्यापार करने वाले माता-पिता और परिवार के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें समझाइश भी दें। एसपी लोढ़ा ने बाछड़ा समुदाय की बच्चियों से अपील की है कि वह समाज की मुख्यधारा में जुडक़र शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ीं हो जिससे इस कुरीति को जड़ से खत्म किया जा सके।