– राहुल उर्फ बम की हत्या में गिरफ्तार चारों सभी आरोपी रतलाम निवासी
धार/रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के धार जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम खजूरिया रोड किनारे रतलाम से जिलाबदर राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी का चार दिन पूर्व शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को धार जिले की कानवन पुलिस ने जिलाबदर राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम की नृशंस हत्या का कारण प्रेमप्रसंग में धमकाने को लेकर रंजिश में होना बताया है। राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम की नृशंस हत्या में रतलाम निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक उर्फ दीपू पिता प्रकाश टांक, दयाराम उर्फ भूरू पिता फतेहचंद राठौर, अमर उर्फ कालू पिता गोविंद सोनी एवं राजेंद्र उर्फ राहुल पिता शांतिलाल गवली शामिल हैं। धार जिले की कानवन पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 की सुबह शव मिलने के बाद शिनाख्त रतलाम के जिलाबदर राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम पिता प्रकाश नायक के रूप में हुई थी। उसके दाहिने हाथ पर हिंदी में मां एवं अंगूठे के पास अंग्रेजी में बीके लिखा था। इसी हाथ पर महाराणा प्रताप का टैटू व छाती में हिंदी में मर्द लिखा था। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए बदनावर सिविल हॉस्पिटल भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक राहुल के गले और शरीर के अन्य भागों में गभीर चोट के निशान पाने के बाद प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार स्पष्ट था कि रतलाम से जिलाबदर राहुल उर्फ बम की 23 अप्रैल 2024 की रात में आरोपियों ने नृशंस हत्या कर शव को मौके पर फेंका था। घटनास्थल के समीप होटल और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज जांचने के दौरान आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिले थे। आरोपी दयाराम उर्फ भुरू राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि मृतक राहुल उर्फ बम उसकी बेटी को भगाकर ले गया था और वह लोग उसे वापस ले आए थे। इसके बाद से राहुल उर्फ बम लगातार आरोपी दयाराम उर्फ भुरू को धमकी दे रहा था। इसके अलावा पुरानी अन्य रंजिश को लेकर आरोपियों ने एकमत होकर राहुल उर्फ बम की हत्या को मौका पाकर अंजाम दिया।
रेकी कर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार मृतक राहुल उर्फ बम पूर्व में दयाराम उर्फ भुरू राठौर की गाड़ी चलाता था। इसी दौरान आरोपी की बेटी से राहुल उर्फ बम का प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है। राहुल उर्फ बम के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकर दर्ज थे, जिसके चलते हाल ही में रतलाम कलेक्टर के आदेश पर वह इंदौर में जिलाबदर काट रहा था। 18 अप्रैल 2024 को राहुल उर्फ बम रतलाम जिला न्यायालय में किसी मामले में पेशी में आया था और यहीं से वापस इंदौर के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान आरोपी दयाराम उर्फ भुरू, अमर उर्फ कालू, दीपक उर्फ दीपू टांक एवं राजेंद्र उर्फ राहुल सभी निवासी रतलाम ने रेकी कर उसे बंधक बनाया और 6 दिन तक यातना देकर उसकी निर्मम हत्या कर धार जिले के कानवन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शव फेंक दिया था। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।