– भाजपा परिषद में नहीं थम रहे घोटाले, एक के बाद एक गड़बड़झाला
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम में आर्थिक अनियमित्ता के मामले एक के बाद एक उजागर हो रहे है। राजीव गांधी सिविक सेंटर में भूमाफिया को नियम विपरीत रजिस्ट्री कराने के आरोप के बाद सफ़ाई कर्मियों की अनुपस्थि के बाद उपस्थिति दर्शाकर आर्थिक अनियमित्ता करने का मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने उप स्वच्छता पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी (दरोगा) को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया है।
निगम आयुक्त भट्ट ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे को सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा झोन क्रमांक 4 एवं वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिंदे द्वारा वार्ड 34 व झोन क्रमांक 4 की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज की। पंजीयन में कांट-छांट, ओवरराईटिंग कर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने व अनियमितता करने पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड प्रभारी कमल शिंदे को नोटिस जारी किया है। मामले की गंभीरता पर जांच करने के साथ ही संबंधितों के नोटिस का जवाब तलब किए जाएंगे। अनियिमत्ता बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।