– मतदान किया तो साड़ी-जेवर, एलपीजी गैस पर मिलेगी छूट, दिखाना होगा ये सबूत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION-2024) में 13 मई 2024 को रेकार्ड मतदान के लिए शहर के व्यापारियो ने प्रशासन के साथ मिलकर नई पहल की। व्यापारी संगठनों, सामाजिक प्रतिनिधियों की एक बैठक में सराफा एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी, एलपीजी गैस वितरकोंं, निजी अस्पताल सहित अन्य संगठनों ने मतदान के बाद अंगूली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर खरीदारी में छूट देने का निर्णय किया। संभवत रतलाम में मतदान के प्रतिशत को बढ़ावा देने के व्यापारियों का यह निर्णय देश में पहला है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION-2024) के दो चरणों में मतदान का प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम रहा है। जिले में 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक मतदान जिले की सैलाना विधानसभा में हुआ था। रतलाम शहर, जावरा, रतलाम ग्रामीण व आलोट में भी मतदान प्रतिशत अच्छा रहा था। इसे बनाए रखने के लिए जागरूकता को लेकर प्रशासन ने अलग-अलग स्तर पर तैयारी की है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, अंकिता पण्ड्या आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता की शपथ भी उपस्थितजनों को दिलाई।
मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को बढ़ाएंगे सामाजिक संगठन
जिले में मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए मालवा चैंबर आफ कामर्स भी आगे आया है। मालवा चैंबर्स आफ कॉमर्स मतदान दिवस पर जिले के 100 मतदान केंद्रों पर पानी, ठंडाई, लस्सी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओं के लिए करेगा। रतलाम के अलावा जावरा, सैलाना, आलोट, बाजना आदि क्षेत्रों में भी व्यवस्था की जाएगी। लायंस क्लब रतलाम मतदान दिवस पर गर्मी के दृष्टिगत मतदाताओं के लिए छाछ, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था 10 मतदान केंद्रों पर करेगा। केमिस्ट एसोसिएशन की लगभग 1200 केमिस्ट शाप है, सभी शाप पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स उनके एसोसिएशन की पहल पर लगाए जा रहे हैं।
इस तरह मिलेगी अमिट स्याही की छूट
सराफा बाजार : सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने कहा कि एसोसिएशन के व्यापारी, ज्वेलर्स अपनी दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मतदान के बाद अमिट स्याही लगी अंगुली दिखाने पर स्वर्ण आभूषण पर प्रत्येक 10 ग्राम की खरीदी पर मूल्य का आधा प्रतिशत छूट देंगे, जो आज की स्थिति में लगभग 350 रुपये होती है। इसी प्रकार चांदी के आभूषण की खरीदी पर ग्राहक एक प्रतिशत की छूट पाएगा जो आज की स्थिति में लगभग 600 रुपये है। छूट 13 मई से अगले 20 दिनों तक दी जाएगी। इसके लिए संगठन ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। रतलाम सराफा एसोसिएशन के सचिव भावेश डोशी ने बताया कि उनके एसोसिएशन के व्यापारी भी प्रत्येक ग्राहक को सोना आभूषण की खरीदी पर प्रत्येक 10 ग्राम पर आधे प्रतिशत व चांदी के आभूषण की खरीदी पर प्रत्येक किलोग्राम पर मूल्य का एक प्रतिशत लगभग 800 रुपये की छूट देंगे।
स्वास्थ्य-अरबिंदो अस्पताल में 30 से 50 प्रतिशत तक छूट
अरविंदो अस्पताल रतलाम के प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर मतदान के बाद अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले व्यक्ति को उनके अस्पताल में विभिन्न जांचों में 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ओपीडी भी फ्री रहेगी। यह छूट 13 मई से 19 मई तक रहेगी।
एलपीजी- गैस पाइप पर मिलेगी 25 रुपये की छूट
बैठक में एलपीजी डीलर एसोसिएशन के अमित अग्रवाल ने बताया कि मतदान करने वाले ग्राहकों को एक माह तक सुरक्षा पाइप (नली) पर प्रति नग 25 रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अलावा एलपीजी डीलर एसोसिएशन जिले में 10 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ठंडाई, पेयजल की व्यवस्था भी करेगा। गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता के स्टिकर भी लगाए जा रहे हैं।
साड़ी खरीदी पर भी छूट
रतलाम क्लाथ मार्केट स्थित अशोक साड़ी सेंटर के संचालक अंकुश जैन द्वारा बताया गया कि अधिकाधिक मतदान के उद्देश्य से उनके द्वारा ग्राहक को उनकी दुकान पर साड़ी व सूट की खरीदी पर 10 प्रतिशत छूट पर दी जाएगी, यह छूट 13 मई से 15 मई तक मिलेगी।