रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सिंधु नगर स्थित संत कंवरराम गुरु नानक भवन में भारतीय सिंधु सभा ने प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया और IAS पात्रता परीक्षा के गुर सिखाए। समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मान के दौरान उत्साह में तालियां गड़गड़ाई वहीं परिजन के खुशी से आंसू भी झलके। सर्वप्रथम मां सरस्वती व भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सिंधु सभा अध्यक्ष मलकानी व सभी समाजजन द्वारा पधारे अतिथि राजाराम भागवानी (रिटायर्ड डीआईजी) व जयेश शर्मा (फैकल्टी लिटरेचर) का स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यशाला संयोजक विनोद करमचंदानी ने बताया कि सिंधी भाषा को लेकर यूपीएससी (IAS) पात्रता परीक्षा कैसे पास की जाए। इन्हीं विषय को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई व समाज में 60% से ऊपर अंक लाने वाले (आठवीं क्लास से ऊपर) सभी प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। यह भव्य आयोजन समाज के सहयोगियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजाराम ने अपने विचार रखें। उन्होंने सिंधी के महत्व को बताया व सिंधी भाषा को लेकर बताया कि वह पहले व्यक्ति है जिन्होंने यूपीएससी (IAS) परीक्षा पास की। तभी से वह सिंधी समाज के युवाओं को जागृत कर रहे हैं और यह जागृति दिन-व-दिन बढती जा रही है। कार्यशाला में जयेश शर्मा द्वारा यूपीएससी (IAS) परीक्षा के पैटर्न पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह तीन चरणों में होने वाली परीक्षा है जिसमें द्वितीय सत्र में ऑप्शनल भाषा में सिंधी भाषा का चयन कर आप अपना टोटल स्कोर बढ़ा सकते हैं जिससे आप तीसरे चरण तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
समाज जल्द करेगा सामूहिक जनेऊ संस्कार
समाज के कई युवा इस कार्यक्रम में आए और पूरे कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञानार्जन किया। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की तत्पश्चात प्रतिभावान बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। पुरस्कार अतिथियों द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम में कार सेवक बब्बू गंगवानी का भी स्वागत किया गया व संतकंवर युवा मंच जूनियर अंडर 30 के अध्यक्ष कुणाल भाग्यवानी का भी स्वागत किया गया कुणाल द्वारा बताया गया कि आगामी सत्र में पूरे रतलाम की एक टीम बनाएंगे जो सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करेगी। आने वाले दिनों में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर वह अपने कार्य की शुरुआत करेगी। भारतीय सिंधु सभा द्वारा यह घोषणा की गई कि आने वाले दिनों में एक सामूहिक जनेऊ संस्कार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो अगस्त या सितंबर माह में किया जाएगा।